होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

MP Winter Session : मोहन के मंत्री ने स्वीकार की गलती, विधानसभा सत्र स्थगित

MP Winter Session : मोहन के मंत्री ने स्वीकार की गलती, विधानसभा सत्र स्थगित

MP Winter Session : मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सदन में स्वीकार किया कि उन्होंने पहले सदन में गलत जवाब दिया था। शायद यह पहला ऐसा मामला है, जब सरकार को सदन में अपनी गलती स्वीकार करनी पड़ी है। मंत्री के गलत जवाब देने की बात स्वीकार करने के बाद कांग्रेस सदस्य सदन में आक्रामक हो गए। सदन में मुद्दा उठाने वाले कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि गलत जवाब देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होना चाहिए। मंत्री ने कहा कि कार्रवाई कर चुके हैं, इस पर सिंह ने कहा कि विधिवत तौर पर वैधानिक कार्रवाई होना चाहिए।

जयवर्धन सिंह ने उठाया था मामला

यह मामला प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस के जयवर्धन सिंह ने उठाया था। उन्होंने कहा कि राघौगढ़ में स्नातक (यूजी) कालेज है। कालेज में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम शुरू होना था। इस मुद्दे पर हमने सवाल उठाया था। तब 24 जुलाई को मंत्री परमार की ओर से जवाब आया था कि कालेज में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू हो गई हैं और पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। वास्तव में ऐसा नहीं है। अभी तक कालेज में पीजी कक्षाएं संचालित नहीं हो रही है और कॉलेज को भी स्नातकोत्तर घोषित नहीं किया गया है। 

मंत्री ने मानी आपनी गलती

मंत्री ने स्वीकार किया कि गलत जवाब दिया गया था। उन्होंने आज सदन में कालेज को पीजी किए जाने का ऐलान किया। सिंह ने कहा कि यह शर्मनाक है कि सदन को गलत जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि गलत जानकारी देने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। इस पर मंत्री ने कहा कि दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि विधिवत तौर पर गलती करने वालों के नाम का उल्लेख सदन में होना चाहिए। कार्यसूची में उनके नाम का उल्लेख होना चाहिए। आसंदी में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इसका परीक्षण करा लिया जाएगा।

खाद को लेकर सदन में हंगामा

विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने खाद संकट पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। चर्चा की मांग को स्वीकार नहीं किए जाने पर सदन से बहिर्गमन किया। खाद संकट का मामला नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शून्यकाल के दौरान सदन में उठाया था। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से जुड़े खाद और बिजली के मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती है। किसान परेशान है और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि खाद संकट को लेकर कई प्रश्न लगे हैं। जब उन पर चर्चा होगी तो सरकार मामले में जवाब देगी। 

विजयवर्गीय ने बताया आज दिन ऐतिहासिक

नेता प्रतिपक्ष शून्यकाल में इस पर चर्चा की मांग कर रहे थे। इस पर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए बांग्लादेश बनाने के लिए पाकिस्तान के सरेंडर करने की बात कही। उनका कहना था कि आज सेना के शौर्य का दिन है। कांग्रेस विधायक खाद संकट पर चर्चा के लिए अड़े हुए थे। उनका कहना था कि किसानों पर चर्चा नहीं कर सरकार मुद्दे को भटकाना चाहती है। इसको लेकर दोनों तरफ से शोर-शराबा हुआ और उसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने बहिर्गमन का ऐलान कर दिया। कांग्रेस सदस्यों ने सदन के बाहर भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों को धोखा देने के आरोप सरकार पर लगाए।

शपथ लेने नहीं पहुंचे मुकेश मल्होत्रा

विधानसभा में शीतकालीन सत्र की शुरुआत वंदेमातरम गायन से की गई। इसके बाद नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई, लेकिन विजयपुर सीट से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा सदन नहीं पहुंचे। सभापति ने जब मुकेश मल्होत्रा को शपथ के लिए उनका नाम पुकारा तो वे सदन में मौजूद नहीं थे। वही बुधनी सीट से विधायक रमाकांत भार्गव और अमरवाड़ा सीट से विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता ली। 


संबंधित समाचार