
रायपुर: देश में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में केंद्र सरकार द्वारा अब 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सिलेंडर की कीमतों में आज से अंतर देखने मिलेगा। इस कड़ी में राजधानी रायपुर में भी घरेलू सिलेंडर अब से ₹924.00 में मिलने वाला है। वहीं इस बार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी सरकार ने कोई अतिरिक्त राहत नहीं दी है। इस बदलाव के बाद सिलेंडर के जशपुर और जांजगीर जिलों में इसका दाम सबसे अधिक 941रु. हो गया है। वहीं बस्तर जिले में सिलेंडर सबसे सस्ता ₹877.50 हो गया है।
जनता के लिए चिंता का विषय :
ऐसे में महंगाई से जूझ रही जनता के लिए राज्य के कई हिस्सों में यह बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है। वहीं इस सन्दर्भ में सरकार से उपभोक्ता संगठन मांग कर रहे हैं कि फिर से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी बहाल की जाए। हालांकि इस पर सरकार की ओर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
विभिन्न जिलों में सिलेंडर के नए दाम :
इनके अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी प्रमुख जिलों में से रायपुर में ₹924.00, बेमेतरा – ₹924.00, बस्तर – ₹877.50 (सबसे सस्ता), बालोद – ₹932.50, बलरामपुर – ₹941.00, दुर्ग – ₹924.50, बलौदाबाजार – ₹933.00, बीजापुर – ₹941.00, दंतेवाड़ा – ₹941.00, गरियाबंद – ₹941.00, बिलासपुर – ₹941.00, धमतरी – ₹941.00, जशपुर – ₹941.00, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – ₹941.00, जांजगीर-चांपा – ₹941.50 (सबसे महंगा) और कांकेर में 941.00 ₹ हो गई है।