कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी में एक युवक और युवती ने रेलवे ट्रक के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों के शव को जब रेलवे के कर्मचारी ने देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। प्राथमिक जांच के आधार पर आकांशा जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की। फ़िलहाल पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
युवक युवती पुरैनी गांव के रहने वाले
यह पूरा मामला कुठला थाना अंतर्गत कटनी सतना रेलवे ट्रैक का है। वही युवक युवती कुठला थाना के पुरैनी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हे। इधर, पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और पुलिस मौजूद है। जो मामले में आगे की जांच कर रहे है।
जबलपुर के थाना गोराबाजार क्षेत्र का मामला
इसक साथ ही आज जबलपुर में हुए एक सड़क हादसे में महिला बैंक कर्मी की मौत हो गई। यह पूरा मामला जबलपुर के थाना गोराबाजार क्षेत्र का है। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से मनीषा नामक महिला जो की अधारताल स्थित एक निजी बैंक में काम करती थी। उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की जांच पड़ताल शुरू की।