भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार देर रात कोहेफिजा थाना क्षेत्र में बोरवेल मशीन से लोडिंग ऑटो की भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से हादसे में दो की मौत हो गई, वही दो लोग घायल हो गए। जिन्हे तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर दोनों का इलाज जारी है। यह हादसा एयरपोर्ट रोड पर हुआ।
कोहेफिजा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, सड़क पर एक बोरवेल मशीन खड़ी हुई थी। इसी दौरान एक लोडिंग ऑटो आकर टकरा गई। जिसकी वजह से हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल प्रभाव से उन्हें इलाज लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसा इतना भयानक था कि वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की।