रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहु चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा आज ED के समक्ष पेश होंगे। घोटाला मामले में लखमा से आज पूछताछ होगी। इसके साथ ही कवासी लखमा के पुत्र और उनके सहयोगी भी इस दौरान उनके साथ यहां पर पेश होंगे।
लखमा के खिलाफ मिले साक्ष्य :
जानकारी के मुताबिक ED को कवासी लखमा के खिलाफ कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं। जिसके तहत उनके संपत्तियों के ब्योरे और दस्तावेजों के साथ वह आज ED के सामने पेश होंगे। ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थिति दर्ज कराने पर 3 जनवरी को सभी का बयान लिया जाएगा। वहीं अगर इस बीच ED को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा, और विशेष न्यायालय में भी पेश किए जाएंगे।
शराब घोटाला मामला में पूर्व मंत्री लखमा से ED करेगी पूछताछ :
तलाशी के दौरान मिले सबूत :
सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के5 दिन बाद ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी थी, कि अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा नकदी में अपराध की आय यानि POC के मुख्य प्राप्तकर्ता थे। उनके करीबी सहयोगियों के अलावा उनके बेटे हरीश लखमा के आवासीय परिसरों में भी नकद में POC के उपयोग से जुड़े कुछ सबूत भी मिले हैं,और तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरणों को जब्ती की गई है। जिसमें कुछ आपत्तिजनक रिकॉर्ड होने की आशंका जताई गई है। इस प्रकरण की जांच के दौरान पहले ही अनिल टुटेजा,अनवर ढेबर सहित कई अन्य लोगों का शराब सिंडिकेट के रूप में काम करने के सबूत पहले भी मिल चुके है।