रायपुर। शराब घोटाले से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। करीब एक साल से जेल में बंद आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को जमानत मिल गई है। यह जमानत सुप्रीम कोर्ट से मिली है लेकिन इसके साथ ही त्रिपाठी के लिए बुरी खबर यह है कि जमानत मिलने के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्यूंकि ईओडब्लू में भी त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस की भूपेश सरकार में आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी पर 2000 हजार करोड़ के शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी हैं।