
रायपुर: राज्य के लोगों के लिए 1 अप्रैल एक खास दिन साबित हुआ है। शासन ने शराब, पेट्रोल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। शराब की कीमतों में 9.5% की कमी की गई है, वहीं पेट्रोल 1 रुपए सस्ता हुआ है और एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बदलाव आया है। यह बदलाव जनता के लिए खुशखबरी लेकर आया है, क्योंकि अब उनका खर्च कम होगा।
पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए की कमी:
विष्णुदेव साय सरकार ने जनता को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए की कमी की घोषणा की है। यह बदलाव नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में किया गया और 31 मार्च की आधी रात से लागू हो गया। अब रायपुर में पेट्रोल की कीमत 100.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। यह कटौती लंबे समय से लोगों की मांग के बाद की गई है। राज्य के सभी शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर थी। पेट्रोल की कीमत घटने से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान होगा। हालांकि, वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा पेट्रोल बिकने से यह नुकसान पूरा हो जाएगा।
आज से सस्ती हुई शराब :
शासन के आदेश पर शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के साथ ही राजस्व में वृद्धि करने शराब की कीमतों में साढ़े नौ प्रतिशत तक कटौती की गई है। मंगलवार से सभी प्रदेश में सभी प्रीमियम रेंज की अंग्रेजी शराब प्रति बोतल 80 से 300 रुपए तक कम में मिलेगी। शासन के आदेश पर बीयर की कीमतों में भी कटौती की गई है। आबकारी अफसरों के अनुसार पुराने स्टॉक की शराब के साथ बियर की बिक्री भी नई निर्धारित दर पर की जाएगी। आज से बार के साथ शराब दुकानों में भी बीयर और शराब नए निर्धारित कीमत पर मिलेगी।
45 रुपए कम हुआ कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर :
त्योहार के बीच, 1 अप्रैल को एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए गैस सिलेंडर के दाम जारी किए हैं। नए दामों के अनुसार, 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगभग 45 रुपये की कमी की गई है। अब दिल्ली से लेकर कोलकाता तक यह सिलेंडर सस्ता मिलेगा। हालांकि, 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी कीमत 1 अगस्त 2024 से स्थिर है।