सस्ती हुई शराब: रॉयल चैलेंज 200, टीचर्स हाईलैंड की कीमत हुई 1880 रुपए, देखिए अपने पसंद के ब्रांड की रेट

सस्ती हुई शराब: रॉयल चैलेंज 200, टीचर्स हाईलैंड की कीमत हुई 1880 रुपए, देखिए अपने पसंद के ब्रांड की रेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने 2025-26 के लिए शराब की नई कीमतें तय कर दी हैं। नई कीमतों के अनुसार, 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी होगी। इसका मतलब है कि 1000 रुपये वाली बोतल की कीमत 40 रुपये तक कम हो जाएगी। नई फैसले के तहत, मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा अब प्रदेश में नहीं बेचा जाएगा।

 20 मार्च को दिया गया था खास ऑफर : 

आबकारी विभाग ने शराब की थोक खरीद के लिए कुछ खास ऑफर दिए थे, ताकि शराब सस्ती कीमत पर उपलब्ध हो सके। 20 मार्च को इन ऑफरों को खोला गया और कंपनियों के साथ समझौता किया गया। इसके बाद, शराब की फुटकर कीमतें तय की गईं और सभी जिलों के कलेक्टरों को सर्कुलर भेजा गया।

देखें नई रेट लिस्ट: 

 

संबंधित समाचार