होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

धमतरी में तेंदुए का आतंक जारी, घर में घुसकर सौ मुर्गियों का किया शिकार, वन विभाग का अलर्ट जारी

धमतरी में तेंदुए का आतंक जारी, घर में घुसकर सौ मुर्गियों का किया शिकार, वन विभाग का अलर्ट जारी

धमतरी: प्रदेश के धमतरी जिले से एक खबर सामने आई है. जहां पर तेंदुए के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं. दरअसल यहां पर लगातार ही तेंदुए का आतंक जारी  है. बताया जा रहा है कि घटुला गांव में एक किसान के घर तेंदुआ खुस गया था.

इस बीच उसने लगभग 100 मुर्गीयो का शिकार किया है. इसके साथ ही इस तेंदुए पाइक भांठा में एक बकरी और कुत्ते को भी अपना शिकार बनाया हैं. ऐसे लगारता हो रही घटना को देखते हुए वन विभाग ने यहां पर अलर्ट जारी  करी दिया है. ये पूरा मामला  बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र का बताया जा रहा है. 

इसके आसपास के इलाकों में भी तेंदुओं का आतंक जारी है. बतादें कि डुमाली गांव में 5 तेंदुओं का समूह नजर आया था. जिसके बाद से यहां के ग्रामीणों को  शाम के समय में घर से बाहर निकलने से मना किया है. साथ ही घर के बाहर  लाइट चालू करने के निर्देश दिए हैं. 
 


संबंधित समाचार