होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

तुलसाघाट नर्सरी में तेंदुए की दस्तक: जांच में जुटी वन विभाग की टीम... 

तुलसाघाट नर्सरी में तेंदुए की दस्तक: जांच में जुटी वन विभाग की टीम... 

लोरमी//राहुल यादव:  लोरमी के तुलसाघाट स्थित नर्सरी में तड़के सुबह 4 से 6 बजे के बीच ग्रामीणों ने हिंसक प्राणी  (तेंदुआ)देखने की बातें सामने आई है  हो सकता है तेंदुआ इसके बाद वह विभाग में नर्सरी में तलाश बिन जारी किया। विभाग पुष्टि करने में तलाशी जारी।मंगलवार को सुबह तड़के 4 से 6 बजे के बीच एक किसान ने नर्सरी के पास शौच करने था, की लाइट के रोशनी में हिंसक प्राणी को देखकर भाग खड़ा हुआ। यह खबर तुलसाघाट मौहले में आग की तरह फैल गयी। जिसकी सूचना वनविभाग के चौकीदार एव फारेस्ट गार्ड को दिया गया।

सड़क पार कर नर्सरी के बाउंड्री से छलांग लगाते हुए दिखा तेंदुआ : 

इधर एक युवक भट्ठे काम करने उसी मार्ग से प्रतिदिन जाता है, सुबह 6 बजे बाईक के रोशनी वह जंगली जानवर को सड़क पार कर नर्सरी के बाउंड्री से छलांग लगाते हुए देखकर सहम गया। जिसकी सूचना अपने परिजन को देकर सचेत किया। उक्त बातों की जानकारी वनविभाग के कर्मचारी को दिया गया। मोहल्ले के लोगो ने हिंसक जानवर की पैर के चिन्ह भी दिखाए !

जांच में जुटी टीम :

   वन विभाग के एस डी ओ दशांश सूर्यवंशी ने बताया कि तुलसाघाट नर्सरी में हो सकता हैं आया हो लेकिन अभी भी कोई पुस्टि नही मिली है जिस ग्रामीण ने देखा हैं वो भी स्पष्ट नही बता पा रहा है कि उसने आखिर देखा क्या है-  न जानवर का पद चिन्ह मिला और नही कोई सुराग पूरी टीम जांच में जुटी हुई हैं ।


संबंधित समाचार