रायपुर। Legend 90 Cricket League: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग में 6 से 18 फरवरी तक 7 टीमों के बीच भिड़ंत होगी। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात सैम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज और राजस्थान किंग्स की टीमें भाग लेंगी। छत्तीसगढ़ टीम में सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, अंबाती रायडू, पवन नेगी खेलेंगे। इस लीग में राज्य के खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना, हार्डी संधू जैसे बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
IML T20 में 6 देशों की टीमों ने लिया था हिस्सा
Legend 90 Cricket League: उल्लेखनीय है कि, तीन महीने पहले इंटरनेशनल मास्टर लीग (IML) T20 का आयोजन किया गया था। इस रोमांचक टूर्नामेंट के लिए रायपुर के स्टेडियम को चुना गया था। जहां दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया था। लीग के अन्य मुकाबले मुंबई और लखनऊ में भी खेले जाएंगे। IML T20 में भारत समेत कुल 6 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की कप्तानी की थी। लीग में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमों ने हिस्सा लिया था।
सुनील गावस्कर ने की थी पुरानी यादें ताजा
Legend 90 Cricket League: सुनील गावस्कर ने लीग के बारे में उत्साहित होकर कहा था कि, IML न सिर्फ एक टूर्नामेंट है। बल्कि, पुरानी यादों को ताजा करने का जरिया भी है। प्रशंसक एक बार फिर दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे। टी-20 के विकास ने क्रिकेट को नया जादू दिया है और IML उसी का उदाहरण है।