रायपुर। छत्तीसगढ़ के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित ऑटो एक्सपो में शनिवार को केंद्रीय बजट की चर्चा जोरों पर रह है। जिसे व्यापार उद्योग ने DI सकारात्मक माना है। ऑटोमोबाइल डीलर्स खासकर खुश नजर आए वीकेंड के कारण इस दिन एक्सपो में ज्यादा भीड़ देखने को मिली है। दरअसल 31 जनवरी को 954 वाहनों की बिक्री के साथ कुल 13,415 वाहन बिक चुके हैं।
फीचर्स ने किया आकर्षित :
इस अवसर पर ट्रायम्फ की दो नई बाइक्स राकेटऔर स्टार्म की शानदार लांचिंग हुई। इन बाइक्स की डिजाइन और फीचर्स ने दर्शकों को आकर्षित कर रही है। इसके अलावा स्टॉल पर लोग वाहनों की जानकारी ले रहे थे। MOSOVED और टेस्ट राइड कर रहे थे।
आसान फाइनेंस की सुविधा :
जावा वेजदी के स्टॉल पर एक कपल ने बाइक्स की तारीफ की और इसे आकर्षक और दमदार बताया। राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने बताया कि, ऑटो एक्सपो में सभी सेगमेंट की व्हीकल्स उपलब्ध हैं और आसान फाइनेंस की सुविधा भी मिल रही है। उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए ईवी बैटरी निर्माण में छूट का उल्लेख किया।