रायपुर: पहलगाम आतंकी हमले मंगलवार को मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मीरानिया को मारवाड़ी शमशान घाट में आज अंतिम विदाई दी। सीएम विष्णुदेव साय सहित तमाम मंत्री और विधायक अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जहां पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार कार्यक्रम किया गया।
सैकड़ों लोगों की उमड़ी भीड़ :
सीएम ने उनके पार्थिव शरीर को कन्धा दिया। जहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस व्यवस्था संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात किया गया है। कारोबारी दिनेश श्रद्धांजलि देने राजपाल रमेन डेका, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रमण सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा , विधायक राजेश मूणत सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे।
छुट्टी मनाने गए हुए थे कश्मीर :
बता दें कि रायपुर के स्टील कारोबारी (45 वर्षीय) दिनेश मिरानिया को उनकी शादी की सालगिरह के दिन कश्मीर बैसरन घाटी में आतंकियों ने गोली मारी थी। दिनेश पत्नी नेहा, के साथ शादी की सालगिरह सेलीब्रेट करने बेटी लक्षिता और बेटा शौर्य और के साथ छुट्टी मनाने गए हुए थे। इस बीच दिनेश को आतंकियों ने गोलियों से भून डाला। बुधवार देर शाम दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर लाया गया।
पत्नी हुई बेहोश :
तब एयरपोर्ट पर कारोबारी को उनके रिश्तेदाराें, भाजपा नेताओं और आम जनता ने श्रद्धांजलि दी थी। मृतक दिनेश की पत्नी एयरपोर्ट पर भी बेहोश हो गई थी। उन्हें बेहोशी की हालत में ही वाहन से घर लाया गया। वहीं उनके घर पहुंचते ही देखने वालों के आंसू छलक पड़े माहौल गमगीन हो गया। सांत्वना देने देर रात तक लोग समता कॉलोनी निवास पर पहुंचते रहे।
इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना होगा:
सीएम साय ने मिरानिया के बेटे शौर्य से बातचीत की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सीएम साय ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। सीएम साय ने आगे कहा कि, इस दुख की घड़ी में सरकार साथ खड़ी है। पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत की। धर्म पूछकर मारा गया। इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना होगा। प्रभु से प्रार्थना है कि, दिनेश की आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि, सड़क चौक का नाम दिनेश जी के नाम से रखा जाएगा।
मुंबई दौरा बीच में छोड़कर पहुंचे रायपुर:
मुख्यमंत्री साय अपने दो दिवसीय मुंबई दौरा बीच में छोड़कर आज रायपुर पहुंचे हैं। सीएम ने अपना मुंबई दौरा रद्द कर दिया है, और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया की अंत्येष्टि में शामिल हुए। बतादें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया की अंत्येष्टि में के लिए अपना मुंबई दौरा रद्द किया है। साय आज सुबह रायपुर आने के बाद मिरानिया की अंत्येष्टि में शामिल होने मारवाड़ी श्मशान घाट पहुंचकर अंतिम विदाई में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी ।