होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

लखमा की मुश्किलें बढ़ी, पूर्व आबकारी मंत्री के OSD रहे जयंत देवांगन ED की हिरासत में, जानिए क्या है पूरा मामला 

लखमा की मुश्किलें बढ़ी, पूर्व आबकारी मंत्री के OSD रहे जयंत देवांगन ED की हिरासत में, जानिए क्या है पूरा मामला 

रायपुर। कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री और वर्तमान में कोंटा विधायक कवासी लखमा के खिलाफ एसीबी ने आबकारी घोटाले के मामले में केस दर्ज किया है जिसके बाद कल यानी 28 दिसंबर को तड़के ईडी की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा उनके बेटे समेत करीबियों के कुल 8 ठिकानों पर शनिवार की सुबह एक साथ दबिश दी थी। इसे भी पढ़ें...ED के action के बाद आया लखमा का reaction, मैं अनपढ़ हूं अधिकारियों ने... 

घर से लेकर कार की डिक्कियों तक को खंगाला गया था। इस कार्रवाई से जुड़े लोगों के राजधानी रायपुर के ठिकानों समेत सुकमा, धमतरी में भी कार्रवाई की गई जो अब ख़त्म हो गई है।  

दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त

जानकारी के मुताबिक मामले में पूर्व आबकारी मंत्री लखमा के OSD रहे जयंत देवांगन को ईडी की टीम ने हिरासत में लिया है। सभी ठिकानों पर बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त कर ईडी की सभी टीमें वापस लौट चुकी है। जयंत देवांगन से ईडी पूछताछ करने वाली है। 


संबंधित समाचार