
Ladli Behna Yojana 23th Installment: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार आज 16 अप्रैल को लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी करेगी। सीएम मोहन यादव आज मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से योजना की राशि जारी करेंगे। इसके अलावा वे सामाजि सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी जारी करेंगे। मंडला दौरे के दौरान सीएम मोहन सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और कई विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे।
बहने होंगी मालामाल
सीएम मोहन यादव आज प्रदेश की करीब 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि आंतरित करेंगे। सरकार कुल 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित करेंगी। वही 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 340 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की जाएगी। तो वही करीब 25 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी आंतरित की जाएगी।
नहीं होगी योजना बंद
बीते मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी। कुछ लोगों द्वारा योजना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था। मंत्री विजयवर्गीय ने आगे यह भी कहा कि योजना की राशि अब 10 से 16 तारीख के बीच ट्रांसफर की जाएगी।