होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS : महाकुंभ जाना हुआ और आसान, MP से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, संचालन आज से शुरू, यह है लिस्ट

BHOPAL NEWS : महाकुंभ जाना हुआ और आसान, MP से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, संचालन आज से शुरू, यह है लिस्ट

BHOPAL NEWS : अगर आप भी महाकुंभ जाने का सोच कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे ने महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन आज से शुरू कर दिया है। यह ट्रेन MP के कई शहरो से होकर चलेगी। रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला और अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यह फैसला लिया है। 

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 4 स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज मध्य प्रदेश के कई शहरों को बनाया है। ताकि भक्तों का महाकुंभ जाने का सपना अधूरा न रहे। 18 जनवरी को पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का विवरण कुछ इस प्रकार है।

1. वापी से गया कुम्भ स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 09017 वापी – गया कुम्भ स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन वापी से सुबह 08.20 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए रात्रि 22.55 बजे इटारसी, अगले दिन 19 जनवरी को रात्रि 02.40 बजे जबलपुर, 03.50 बजे कटनी, 04.38 बजे मैहर, 06.20 बजे सतना, 08.40 बजे मानिकपुर, 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन गया को जायेगी I

2. गया से वापी कुम्भ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09018 गया – वापी कुम्भ स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन गया से रात्रि 22.00 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन 18 जनवरी को सुबह 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी, 08.55 बजे मानिकपुर, 12.20 बजे सतना, 12.53 बजे मैहर, 13.40 बजे कटनी, 14.40 बजे जबलपुर एवं 20.50 बजे इटारसी स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन वापी को जायेगी I

3. मऊ से पुणे कुम्भ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01456 मऊ जं. – पुणे कुम्भ स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन मऊ जं. से रात्रि 23.50 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन 18 जनवरी को सुबह 09.10 बजे प्रयागराज छिवकी, 12.18 बजे मानिकपुर, 13.50 बजे सतना, 14.23 बजे मैहर, 15.00 बजे कटनी, 17.00 बजे जबलपुर, 18.18 बजे नरसिंहपुर, 19.23 बजे पिपरिया एवं 22.30 बजे इटारसी स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन पुणे को जायेगी I

4. गोमती नगर से मद्रास कुम्भ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 06002 गोमती नगर – मद्रास कुम्भ स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन गोमती नगर से सुबह 03.45 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए समय 14.20 बजे प्रयागराज छिवकी, 17.00 बजे मानिकपुर, 18.05 बजे सतना, 18.38 बजे मैहर, 19.25 बजे कटनी, 21.00 बजे जबलपुर एवं अगले दिन 19. जनवरी को रात्रि 00.25 बजे नैनपुर जं. स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन मद्रास को जायेगी I महाकुम्भ के अवसर के दौरान पश्चिम मध्य रेल बेहतर यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं के लिए सदैव तत्पर एवं कृतसंकल्पित है I स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।


संबंधित समाचार