भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जल्द ही खादी मॉल खुलने जा रहा है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस मॉल में कपड़े, हैंडीक्राफ्ट के साथ साथ दूसरे कुटीर उत्पाद भी मिलेंगे। इस मॉल का निर्माण भोपाल के एमपी नगर जोन-1 इलाके में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इस मॉल के खुलने से न सिर्फ राजधानी भोपाल में विकास बढ़ेगा बल्कि लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
राज्य का पहला खादी मॉल
बता दें कि यह राज्य का पहला खादी मॉल है। जहां महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए खादी के कपड़े मिलेंगे। इतना ही नहीं कपड़ों में कई तरह के ऑप्शन भी लोगों को मॉल में मिलेंगे। खादी घर घर तक पहुंच सके इसके लिए मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कई दिग्गज कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी बात कर रहा है। इनके जरिए मॉल के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की जाएगी। इससे ग्राहकों को घर बैठे सामान ऑर्डर करने की सुविधा मिलेगी।
साल 2025 में खुलेगा मॉल
यह मॉल साल 2025 तक पूरी तरह बनकर तैयारी हो जाएगा। इस मॉल को एमपी नगर जोन-1 इलाके के चित्तौड़ कॉम्प्लेक्स में तीन मजिल में बनाया जा रहा है। जहां पर पहले फ्लोर पर अलग-अलग तरह के हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगेगी। यहां से हैंडीक्राफ्ट खरीदे भी जा सकेंगे। खादी और सिल्क के नए ज़माने के कपड़े भी बिकेंगे। दूसरे फ्लोर पर विंध्या वैली ब्रांड के उत्पाद मिलेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर परंपरागत खादी के कपड़े मिलेंगे। मॉल की छत पर एक खुला कैफेटेरिया भी रखने का प्लान है।