होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Kawasaki W230: रेट्रो लुक वाली नई बाइक जल्द ही होगी लॉन्च, जानिए इसकी खासियतें

Kawasaki W230: रेट्रो लुक वाली नई बाइक जल्द ही होगी लॉन्च, जानिए इसकी खासियतें

कावासाकी अपनी नई रेट्रो-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल, W230 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह बाइक पहले ही जापान में लॉन्च हो चुकी है और उम्मीद है कि 2025 में भारत में भी आ जाएगी।

W230 का डिजाइन 1960 और 1970 के दशक की क्लासिक मोटरसाइकिलों से प्रेरित है। इसमें गोल हेडलैंप, क्रोम रिंग और पोजिशन लैंप, सर्कुलर रियरव्यू मिरर, टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, चौड़े रियर फेंडर और क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट पाइप हैं। इसका लुक रेट्रो स्टाइल के शौकीनों को जरूर पसंद आएगा।

बाइक में 233cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 8,000 rpm पर 20 bhp पावर और 6,000 rpm पर 20.6 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। W230 में 18-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर व्हील है। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स दिए गए हैं। बाइक के दोनों पहियों में डुअल-चैनल ABS भी है।

कावासाकी W230 की भारत में अनुमानित कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और होंडा H'ness 350 जैसी बाइकों को टक्कर देगी।

यहां W230 की कुछ खास विशेषताएं दी गई हैं:

  • रेट्रो-स्टाइल वाला डिजाइन
  • 233cc सिंगल-सिलेंडर इंजन
  • 20 bhp पावर और 20.6 Nm टॉर्क
  • 5-स्पीड गियरबॉक्स
  • 18-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर व्हील
  • टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स
  • डुअल-चैनल ABS
  • अनुमानित कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

 


संबंधित समाचार