Kapoor Family meets PM Modi: सिनेमा जगत की नामी हस्तियों में कपूर फैमिली सबसे दिग्गज मानी जाती है। दिवंगत अभिनेता पृथ्वीराज कपूर, उनके बेटे राज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक कपूर फैमिली की पीढ़ी लगातार इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए बैठी है। वहीं 14 दिसंबर को महान अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जाएगी। इस मौके को खास बनाने के लिए बॉलीवुड की नामचीन कपूर फैमिली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें खास आयोजन के लिए आमंत्रित किया।
करीना ने बच्चों के लिए पीएम से लिया ऑटोग्राफ:
Kapoor Family meets PM Modi: इस मुलाकात की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करिश्मा-करीना कपूर, राज कपूर की बेटी रीमा जैन और उनके परिवार समेत कपूर खानदान के तमाम सदस्यों ने पीएम मोदी से बीती शाम मुलाकात की। इस दौरान करीना ने अपने दोनों बच्चों तैमूर और रेह अली खान के लिए प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ भी लिया।