BHOPAL NEWS : कमलनाथ ने सरकार पर लगाए वादा खिलाफी का आरोप, कहा - झूठी घोषणाएं कर भूल जाना BJP की आदत

BHOPAL NEWS : कमलनाथ ने सरकार पर लगाए वादा खिलाफी का आरोप, कहा - झूठी घोषणाएं कर भूल जाना BJP की आदत

भोपाल : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश की कमान संभालने के बाद से लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। इतना ही नहीं प्रदेश में शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य के स्तर को भी बेहतर करने पर भी काम किया जा रहा है। हालांकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। स्कूलों में न बच्चों के पास पढ़ने के लिए किताबे है न ही पढ़ाने के लिए शिक्षक, इतना ही नहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज भी लोग बिजली, चिकित्सा सहित मूल भूत सेवाओं के लिए तरस रहे है। तो वही खेल के क्षेत्र में भी खिलाड़ियों के साथ धोखा हो रहा है। जिसको लेकर कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर निशना साधते हुए कहा कि झूठी घोषणाएं करना और फिर उन्हें भूल जाना भाजपा की आदत है। प्रदेश की प्रतिभाओं के साथ सरकार का झूठा व्यवहार शर्मनाक है।

खिलाड़ी को नहीं मिला 75 लाख रुपए का इनाम 

दरअसल, कमलनाथ ने ओलंपिक हॉकी में 2021 और 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य को घोषित इनाम की राशि नहीं जारी करने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि ओलंपिक हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाले विवेक सागर को राज्य सरकार ने अब तक घोषित की गई इनाम राशि ही नहीं दी है। सागर को अब तक सरकार से घोषणा के मुताबिक 75 लाख रुपए मिलने का इंतज़ार है।मैं माँग करता हूँ कि सरकार अपना वादा निभाए और इनाम की शेष राशि का शीघ्र भुगतान करे।

खिलाड़ियों से सच्चा व्यवहार करना चाहिए 

सरकार के इस ग़ैर ज़िम्मेदार व्यवहार से बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाओं का प्रदेश से पलायन हो रहा है। पिछले महीने हुए राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश मूल के ऐसे 60 खिलाड़ी थे जिन्होंने दूसरे प्रदेशों की तरफ़ से मेडल जीता। अगर प्रदेश को खेलों में आगे आना है तो खिलाड़ियों से सच्चा व्यवहार करना होगा।
 


संबंधित समाचार