MP Congress : मध्यप्रदेश कांग्रेस में कुछ ठीक नही चल रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी ही पार्टी के नेताओं ये नाराज हो चले है। हाल ही में कमलनाथ ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। नाथ ने कहा है कि उन्हें कभी पार्टी की बैठकों की सूचना नहीं दी जाती है। और ना ही मुझसे कुछ पूछा जाता है। नाथ ने यह बात कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग के दौरान कही।
दरसअल, कांग्रेस 26 जनवरी को इंदौर के महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन करने जा रही है। इसी को लेकर कांग्रेस ने बीते सोमवार को एक वर्चुअल बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जीतू पटवारी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, उमंग सिंघार समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेता जुड़े थे। इसी दौरान कमलनाथ ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। नाथ के सवाल का दिग्विजय सिंह और मीनाक्षी नटराजन ने समर्थन किया।
नाराज नाथ, दिग्गज साथ
वर्चुअल मीटिंग के दौरान कमलनाथ ने कहा कि पार्टी में होने वाली नियुक्तियों में मुझसे पूछा तक नहीं जाता। नाथ ने आगे कहा कि किसी के कहने से किसी की नियुक्ति नही हो भले, लेकिन सीनियर नेताओं से चर्चा तो करनी चाहिए। बैठके कब हो जाती है, मुझे पता ही नहीं चलता और ना ही बैठकों की सूचना दी जाती है। बैठकों की सूचना मुझे मीडिया के माध्यम से पता चलती है। कमलनाथ की इस नाराजगी का समर्थन करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं कमलनाथ जी की बात से सहमत हूं। बैठक का एजेंडा क्या है पता ही नहीं चलता बिना एजेंडे के बैठके बुला ली जाती है। वही मीनाक्षी नटराजन ने भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की बात का समर्थन किया।
पटवारी बोले, मैं आपसे अलग से बात करूंगा
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा की पार्टी में निर्णय सभी के राय से हो रहे है। पटवारी ने कमलनाथ से कहा की मैं खुद आपसे अलग से बात करूंगा। प्रवक्ताओं की नियुक्ति पत्र गलत जारी हो गया था, उसे निरस्त कर दिया गया है।