भोपाल : मध्यप्रदेश में बीजेपी द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना में सरकार द्वारा बड़ा बदलाव करते हुए बड़ी संख्याओ में महिलाओं के नाम काट दिए गए है। जिसके तहत नए साल में 1.26 करोड़ महिलाओं को ही राशि का लाभ मिलेगा। जबकि पहले 1.28 करोड़ महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की जाती थी। बड़ी संख्या में महिलाओं को योजना से बाहर करने को लेकर कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए मोहन सरकार पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। कमलनाथ का कहना है कि भाजपा लाड़ली बहना योजना समाप्त करना चाहती है।
1.63 लाख लाड़ली बहनें योजना से बाहर
योजना को लेकर मोहन सरकार द्वारा महिलाओं के साथ की जा रही धोखधड़ी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर रहा है कि चुनाव से पहले जो भाजपा लाड़ली बहनों को 3 हज़ार रुपया प्रतिमाह देने का वादा कर रही थी। वही भाजपा अब सम्मान राशि बढ़ाने की जगह लगातार लाड़ली बहनों की संख्या घटाने में लगी है। प्रदेश में 1.63 लाख लाड़ली बहनें इस योजना से बाहर कर दी गई है। दावा ये किया जा रहा है कि जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है, उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है।
बीजेपी ने रचा षड्यंत्र
ऐसे में सवाल उठता है कि जिन महिलाओं की उम्र योजना में शामिल होने के लिए पात्र बन गई है उनका नया पंजीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है? दरअसल सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार षड्यंत्र रचकर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से बाहर कर रही है और धीरे धीरे इस योजना को समाप्त कर देना चाहती है।