होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : पहलगाम अटैक पर PM मोदी की जवाबी कार्रवाई, कैलाश विजयवर्गीय ने की तारीफ, कहा - पाकिस्तान की अब बिगड़ेगी हालत

MP NEWS : पहलगाम अटैक पर PM मोदी की जवाबी कार्रवाई, कैलाश विजयवर्गीय ने की तारीफ, कहा - पाकिस्तान की अब बिगड़ेगी हालत

जबलपुर :: पहलगाम अटैक को लेकर जहां देश की जनता में आक्रोश है। तो वही दूसरी तरफ सभी लोग एक सुर में सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। हालांकि हमले के कुछ घंटे के बाद ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 जवाबी कार्रवाई की है। जिसको लेकर जनता ने थोड़ी राहत की सांस ली है। तो वही जबलपुर दौरे आए मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम मोदी के एक्शन की तारीफ करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान की हालत बिगड़ेगी। 

पाकिस्तान में पनपे आतंकवादी

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर लिए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान में पनपे आतंकवाद को पूरा विश्व जानता है। आतंकवाद को लेकर प्रधानमंत्री ने कड़ा रुख अपनाया है। पानी बन्द करने से पाकिस्तान की बिगड़ेगी अर्थ व्यवस्था। अब पाकिस्तान को दिन में दिखेंगे तारे। 

भारत ने सिंधु जल समझौता किया रद्द

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया, तो इसके परिणामस्वरुप पाकिस्तान की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था शून्य तक पहुंच सकती है। साथ ही भूखे मरने की भी नौबत आ सकती है। 

जानें क्या हैं  सिंधु जल समझौता

उल्लेखनीय है कि साल 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते के तहत भारत को पूर्वी नदियों का और पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों का जल मिलता है. अगर भारत इस समझौते को समाप्त करता है या उसमें बदलाव करता है, तो पाकिस्तान की सिंचाई और कृषि व्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। 

पाकिस्तान के खिलाफ PM मोदी का 5 कड़ा एक्शन ;- 

पहला भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित ऑटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा. जिससे दोनों देशों के बीच सीमित आवाजाही भी रुक जाएगी. 

दूसरा फैसला- पाकिस्तान में मौजूद भारत का दूतावास अब बंद किया जाएगा. 

तीसरा फैसला- इंडस वॉटर ट्रीटी को भी रोक दिया है. इसका असर पाकिस्तान को काफी बड़े स्तर पर होगा. 

चौथा फैसला- भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनायिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.

पांचवां फैसला- अब पाकिस्तानियों को भारत का वीजा नहीं मिलेगा। 


संबंधित समाचार