बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से पत्रकार हत्या कांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है। जहां पत्रकार साथी मुकेश चन्द्रकार की हत्या के प्रकरण में गठित SIT टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं उनकी पत्नी को भी कल शाम कांकेर से हिरासत में लिया गया है। और पूछताछ की कार्यवाही जारी है। बतादें कि घटना के बाद से आरोपी फरार था। वहीं इस मामले में पहले ही ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
अवैध कंस्ट्रेक्शन पर चला जेसीबी :
जानकारी के मुताबिक पत्रकार हत्या मामले में दिनेश चंद्राकर, महेंद्र रामटेके और आरोपी रितेश चंद्राकर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। बतादें कि एसआईटी की टीम ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर उनके सरकारी जमीन पर संचालित अवैध रूप से कंस्ट्रेक्शन डंपिंग यार्ड को प्रशासन ने बीते दिनों जेसीबी चलाकर हटा दिया है।