MP NEWS : जीतू पटवारी का बड़ा दवा, कहा - 2 महीने में कांग्रेस खड़ा करेगी नया संगठन, दिल्ली में होगी ट्रेनिंग

MP NEWS : जीतू पटवारी का बड़ा दवा, कहा - 2 महीने में कांग्रेस खड़ा करेगी नया संगठन, दिल्ली में होगी ट्रेनिंग

भोपाल : मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनाव 2028 को लेकर तैयारी तेज कर दी है। चुनाव होने में भले ही 3 साल का समय बचा है। बावजूद इसके कांग्रेस ने जनता को रिझाने और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अगले 2 महीने में नया संगठन खड़ा करने का दवा किया है। 

दो महीने में पंचायत ओर मोहल्ला कांग्रेस का होगा गठन

जीतू पटवारी ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अगले दो महीने में पंचायत ओर मोहल्ला कांग्रेस का गठन होगा। जिनकी ट्रेनिंग दिल्ली में होगी। बता दें कि चुनाव में लगातार मिल रही हार के बाद कांग्रेस ने नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी अब हर जिले में एक मजबूत नेता को तैनात करेगी, जो जिले की प्रत्येक गतिविधि के लिए सीधा जिम्मेदार होगा। 

प्रदेश संगठन के पुनर्गठन में दिल्ली के नेताओं की अहम भूमिका

दिल्ली में पार्टी संगठन को पुनर्जीवित करने के लिए उच्च स्तरीय बैठकें जारी हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश और गुजरात को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई। इसमें कई नए प्रस्ताव सामने आए। बैठक में तय हुआ कि दोनों राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project)के रूप में जिला नेतृत्व को मजबूत किया जाए, जिससे पार्टी को नया आधार मिल सके।


 


संबंधित समाचार