होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

SINGRAULI NEWS : आर्केस्ट्रा डांसर के साथ सिंगरौली में GANGRAPE, जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा, कहा - लाड़लियों की सुरक्षा में भी निवेश करें

SINGRAULI NEWS : आर्केस्ट्रा डांसर के साथ सिंगरौली में GANGRAPE, जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा, कहा - लाड़लियों की सुरक्षा में भी निवेश करें

सिंगरौली:  मध्यप्रदेश के सिंगरौली में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ 8 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, तो वही अन्य दो की तलाश जारी है। तो वही इस पूरे मामले में जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साधा है। पटवारी ने कहा कि इस शर्मनाक कृत्य में आधा दर्जन युवक शामिल थे! बीजेपी सरकार को लाड़लियों की सुरक्षा में भी अपने समय का निवेश करना चाहिए!

सरकार को लाड़लियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए 

23 वर्षीय युवती से गैंगरेप की घटना पर जीतू पटवारी ने कहा कि सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ  गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है! इस शर्मनाक कृत्य में आधा दर्जन युवक शामिल थे! सीएम डॉ मोहन यादव जी का कलंकित कार्यकाल काले-टीकों से शर्मसार कर रहा है!  बीजेपी सरकार को लाड़लियों की सुरक्षा में भी अपने समय का निवेश करना चाहिए! 

बुधवार रात की घटना 

बता दें कि यह पूरा मामला  बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे की है। जहां सिंगरौली जिले के माड़ा थाना अंतर्गत शीतूल गांव में 8 लोगों ने आर्केस्ट्रा डांसर के साथ  गैंगरेप किया। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती देव कुमार शाह के घर, बुधवार को बरहो संस्कार का कार्यक्रम में पहुंची थी। देर रात जब युवती अपने साथियो के साथ घर जा रही थी। इस दौरान  बीच रास्ते में कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे जबरदस्ती सखौहा शिव मंदिर की तरफ जंगल में ले गए। जहां बारी-बारी 8 आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। 

6 आरोपी गिरफ्तार 

इधर, पीड़िता गुरुवार की सुबह किसी तरह अपने घर पहुंची, और अपनी बड़ी बहन को पूरी घटना बताई, इसके बाद दोनों बहनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही पीड़िता को  मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। मामला सामने आने के बाद शहर में हड़कप मच गया है। पुलिस अन्य दो आरोपियों की तालाश कर रही है। 


संबंधित समाचार