भोपाल : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार आम बजट पेश किया। इस बजट में मिडिल क्लास के साथ युवा, महिला, किसान, व्यापारी वर्ग को बड़ी सौगातें मिली हें। तो वही दूसरी तरफ बजट में बिहार को भी बड़ी सौगात दी गई है। जिस पर विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गई हैं. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता बजट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस बजट को निराशाजनक बजट बताते हुए बीजेपी पर जमकर निशना साधा है। तो वही उमंग सिंघार ने बजट के तार को बिहार चुनाव से जोड़ते हुए बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया बजट
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, नीतीश कुमार जी के भरोसे भाजपा की सरकार चल रही है इसलिए उनपर ही मेहरबानी की गई है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी शायद भूल गए हैं कि देश का बजट पूरे देश के लिए होता है। उन्होंने कहा इस बजट में किसानों की एमएसपी कानून की गारंटी पर कोई बात नहीं की गई। प्रधानमंत्री आवाज योजना 13670 करोड़ कर दी गयी। जल जीवन मिशन 70 हजार करोड़ था अब 22694 करोड़ कर दिया। एससी एसटी ओबीसी की योजनाओं में भी कटौती की गई है।
देश के हिसाब से बजट होना चाहिए था
उमंग ने कहा कि ये बजट भाजपा सरकार ने एक राज्य में चुनाव जीतने के हिसाब से बनाया गया है। उमंग सिंघार ने कहा कि किसानों के एमएसपी, आवास योजना, एससी एसटी और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया गया है, उनकी योजनाओं को लेकर कटौती की गई है। प्रधानमंत्री जी आप इन्हीं लोगों के कारण प्रधानमंत्री बने हैं और उन्हीं को आज भूल गए। ये देश का बजट है देश के हिसाब से होना चाहिए था।
हम दो हमारे दो कि सरकार चलाने वाला है बजट
तो वही इस बजट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार का बजट निराशाजनक है। हम दो हमारे दो कि सरकार चलाने वाला है बजट। हमारा देश सबसे बड़ा कर्जदार और बेरोजगार बन गया है।