भोपाल : मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद संभाले 11 महीने का वक्त बीत गया है। बावजूद इसके प्रदेश में महिला अत्याचार, ड्रग्स, कर्ज, भ्रष्टाचार के मामले कम होने की जगह बढ़ते जा रहे है। जिसको लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशना साधते हुए कहा कि 11 महीने में मोहन सरकार ने 30 बार कर्ज लिया। जो की कूल 40 हजार 545 हजार करोड़ रुपए है। कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए रोज मोहन सरकार 125 करोड़ रुपए कर्ज ले रही है। जिसके चलते प्रदेश के हर व्यक्ति पर 50 हजार रुपए का कर्ज हो गया है।
वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल से करप्शन चल रहा
इसके साथ ही जीतू पटवारी ने आगे कहा कि वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल से करप्शन चल रहा है। कर्ज लेकर करप्शन कर रही है सरकार। कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए कर्ज ले रही है सरकार। जिसके चलते आज प्रदेश का हर व्यक्ति पर 50 हजार रुपए का कर्ज है। अभीतक बजट से दोगुना कर्ज ले चुकी है सरकार। सरकार को प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करना होगा। जिसकी मांग विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस करेगी। बीजेपी के संकल्प पत्र के वादों को लेकर कांग्रेस सरकार घेरेगी।
16 दिसंबर को विधानसभा घेराव करेगी कांग्रेस
जीतू पटवारी के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव मौन यादव हो गए है। पिछले 22 साल में निवेश के तमाम दावे किए गए, आज तक जमीन पर नहीं उतरे। अब लंदन से आकर सीएम कह रहे हैं कि 60 हजार करोड़ आयेंगे, कब आयेंगे ये नहीं बता रहे। प्रदेश का किसान खाद के लिए परेशान हैं..प्रदेश में ट्रांसफर फैक्ट्री चल रही है, दिन रात फैक्टरी चल रही है। कहीं भरत यादव तो नहीं है जो मोहन यादव के लिए दलाली कर रहे हैं। बीजेपी के वादा खिलाफी को लेकर कांग्रेस 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी।