Jharkhand Assembly by-election : झारखंड विधानसभा में उपचुनाव को लेकर आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है. वहीं इस दौरान सबसे पहले यहां पर पोस्टल बैलेट वोट की गिनती की जा रही है. इस बीच झारखंड में अभी NDA की बढ़त है. जो 10 सीटों से आगे चल रही है. इसके साथ ही शुरूआती रुझान में INDIA पीछे चल रही है. वहीं मतगणना स्थल में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. आपको बता दें कि इस बार झारखंड में दो चरणों में चुनाव हुए थे.
कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर :
इसके पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर तो दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को हुआ था. ऐसे में अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा की झारखंड में इस बाद किसकी सरकार बनेगी. इसके साथ इस बाद बाघमारा विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला हो रहा है, साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां पर सीधी टक्कर है. बतादें चुनावी मैदान में कांग्रेस से जलेश्वर महतो और बीजेपी से शत्रुघ्न महतो को उतारा गया है. हालांकि इसके शुरूआती रुझान की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो अभी
आगे चल रहे हैं.