गुना : मध्यप्रदेश के गुना से आत्महत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां कंप्यूटर साइंस के छात्र ने कॉलेज के हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने सुबह 5 बजे इस वारदात को अंजाम दिया। यह पूरा मामला गुना के जेपी यूनिवर्सिटी का है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज। मामले में आगे की जांच शुरू की।
राधौगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस ने मृतक की पहचान वैभव वर्मा के रूप में की है। जो की उत्तरप्रदेश के कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। छात्र ने सुसाइड क्यों किया हालांकि अभी इसका पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। इधर, छात्र द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार में मातम पसरा हुआ है। यह पूरा मामला राधौगढ़ थाना क्षेत्र का है।