होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारा गया लाखों का इनामी हुंगा और मंगु हेमला 

जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारा गया लाखों का इनामी हुंगा और मंगु हेमला 

रिपोर्टर - गणेश मिश्रा 
बीजापुर।
बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच रविवार को सुबह से  मुठभेड़ जारी थी। इस मुठभेड़ में जवानों को  31 वर्दीधारी नक्सली मार गिराने में बड़ी सफलता मिली जिनका शव भी बरामद हो चुका है l 

इस सम्बन्ध में बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में जवानों ने ना सिर्फ बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर किया है बल्कि एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, राकेट लांचर, बीजीएल समेत विस्फोटक भी जवानों के हाथ लगे हैं।

वही मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्तगी के बाद पता चला है कि इस एंकाउंटर में पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी का डीव्हीसीएम आठ लाख का ईनामी हुंगा कर्मा भी मारा गया है, जो इस इलाके का सरगना कहलाता था। हुंगा के अलावा पीपीसीएम प्लाटून नंबर 11 का पांच लाख का ईनामी मंगु हेमला, नेशनल पार्क एरिया कमेटी का एसीएम 5 लाख का ईनामी सुभाष ओयाम, पार्टी सदस्य रमेश भी शामिल है। 


पुलिस ने दावा किया है कि बीते 40 दिनों में 65 माओवादियों को ढेर किया गया है तो वही बीजापुर पहुंचे डीजीपी अरूण गौतम ने दो टूक कहा कि अब बस्तर में नक्सलियों के आराम फरमाने की कोई जगह नहीं बची है। बचे कुचे हथियारबंद नक्सलियों के खात्मे के लिए आने वाले दिनों में ऑपरेशन और तेज किया जाएगा। जवानों का बलिदान ही नक्सल उन्मूलन की दिशा में प्रेरणा का काम करेगी। वही बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने नेशनल पार्क में फारवर्ड ऑपरेटिंग बेस खोलने के सवाल पर कहा कि यह सुरक्षागत मामला है, इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।


संबंधित समाचार