भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज IT की टीम ने गोल्डन सिटी के मालिक के घर और दफ्तर में छापा मारा। IT ने यह छापा आय से अधिक संपत्ति के चलते मारा। जानकारी के अनुसार विभाग की टीम कुछ ही देर पहले गोल्डन सिटी के मालिक के घर और दफ्तर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
गोल्डन सिटी के मालिक मनीष जैन के घर पड़ा छापा
बता दें कि गोल्डन सिटी के मालिक मनीष जैन पूर्व CS के नजदीकी बताए जा रहे हैं। फ़िलहाल रेड को लेकर IT की टीम ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है। लेकिन विभाग की टीम लगातार दस्तावेजों की जांच कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है जल्द ही विभाग कुछ बड़ा खुलासा कर सकती है।