रायपुर: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बालकों में कार्यरत स्थानीय कर्मचारी का मुद्दा उठा विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा- कुल कितने कर्मचारी आधिकारिक रूप से कार्यरत है?, कितने राज्य के बाहर है? क्या इन्हें प्रशिक्षित कराया गया है? उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने जवाब में कहा- कुल 505 मिल निवासियों को रोजगार दिया गया है. 1986 कर्मचारी आधिकारिक रूप से कार्यरत है. 607 छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से है.
स्थानीय बेरोजगारी को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रशिक्षितों को रोजगार एवं बेरोजगार भत्ता दिए जाने अलग से योजना चलाई जाती है.फूलसिंह राठिया ने कहा-बालकों में प्रशिक्षण दिया जाता है पर रोजगार नहीं दिया जाता है.
मंत्री लखन लाला देवांगन ने कहा- बालकों कंपनी द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि काम सीखकर रोजगार उपलब्ध हो जाए. ऐसा कोई योजना नहीं है, जिसमें उन्हें वहीं रोजगार दिया जाए.
नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी इस मामले को उठाते हुए कहा कि नई औद्योगिक नीति में रोजगार शत प्रतिशत तय किया गया है.ऐसे स्थान में जहां मंत्री संरक्षण नहीं देंगे वहां युवाओं को रोजगार कहा मिलेगा. क्या इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता?
मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा- बालकों वेदांता मेरे ही विधासभा के अंतर्गत आता है. इस कंपनी को अनुदान सब्सिडी नहीं देते, इसलिए इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता.