होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BJP National President : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में फंसा ये बड़ा पेंच?

BJP National President : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में फंसा ये बड़ा पेंच?

BJP National President : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव बीते महीनों से टलता आ रहा है। अभी भी नए अध्यक्ष के ऐलान में देरी होनी की संभावनाए बनती दिखाई दे रही है। इसकी वजह देश के बड़े चार राज्यों में संगठनात्म चुनाव पूरे नहीं होना है। जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है।

फंसा ये बड़ा पेंच?

दरसअल, इन राज्यों में बीजेपी संगठन के चुनाव में देरी और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में देरी के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव फंसा हुआ है। इसके अलावा बीजेपी सूत्रों की माने तो बीजेपी और संघ के बीच नए अध्यक्ष के चेहरे को लेकर सहमति नही बन पा रही है। अंदर खाने की खबर की माने तो संघ ने तो नए अध्यक्ष का नाम बीजेपी को सौंप दिया है, लेकिन बीजेपी संघ के सुझाए नाम पर अंतिम फैसला नहीं ले पा रही है। 

6 अप्रैल से पहले होगा ऐलान?

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि 6 अप्रैल से पहले बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला किया जा सकता है। क्योंकि 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है। इतना ही नहीं पीएम मोदी की नागपुर संघ मुख्यालय यात्रा भी काफी अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी पहली बार संघ मुख्यालय में कदम रखेंगे। पीएम मोदी आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर आ सकते है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के मौके पर संघ मुख्यालय आ सकते है। इस दौरान पीएम मोदी की संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ नेताओं से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की इस मुलाकात पर देशभर की निगाहें टिकी हुई है। 

कौन होगा अगला अध्यक्ष?

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है। नए अध्यक्ष को लेकर कई अटकलें भी लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि दक्षिण भारत से अध्यक्ष का चेहरा बीजेपी तलाश रही है। तो वही अटकले हैं कि उत्तर से नया अध्यक्ष चुना जा सकता है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आरएसएस ने बीजेपी को बता दिया है कि नया अध्यक्ष किसे और कहां से बनाना है, लेकिन बीजेपी में सहमति नहीं बन पा रही है। 

नड्डा का बढ़ाया कार्यकाल

बताया जा रहा है कि नए अध्यक्ष का फैसला नहीं होने के चलते बीजेपी ने जेपी नड्डा का कार्यकाल 40 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में नए अध्यक्ष के चुनाव में अभी और वक्त लगेगा। माना जा रहा है कि 20 अप्रैल तक का समय लग सकता है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि होली के बाद और 21 मार्च से पहले अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है। क्योंकि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक बेंगलुरू में होनी है। इस सभा में बीजेपी भी शामिल होगी। खैर कौन होगा नया अध्यक्ष, कहां से होगा, किसकी पसंद का होगा बीजेपी या संघ यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 


संबंधित समाचार