होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

गंदे व बदबूदार पानी की नलों में हो रही सप्लाई

गंदे व बदबूदार पानी की नलों में हो रही सप्लाई

जितेंद्र सोनी// जशपुर शहर के बस स्टैंड में स्थित रैन बसेराआवासीय कमरों में कुँए का गंदी पानी सप्लाई करने का मामला सामने आया है। आवासीय कमरों में ठहरने वालो लोगों को इसकी भनक तक नही है। जिससे लोग  बदबु वाले पानी से स्नान कर उपयोग में ला रहे है।शहर के बीचोबीच बने बस स्टैंड में रैन बसेरा आश्रय स्थल के पीछे बनी कुआ के पास है गंदगी का अंबार है । जहां नाली व बाथरूम से बहने वाला गंदा पानी सार्वजनिक कुएं में गिर रहा है। वही गंदा पानी का सप्लाई रैन बसेरा का पानी टंकी में किया जा रहा है । जानकारी के बाद भी नगरपालिका द्वारा सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का दावा करने वाली नगरपालिका के सारे दावे फेल होते जा रहे हैं। 

लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ :

स्थानीय लोगों के मुताबिक उस कुँए का पानी रैन बसेरा समेत अन्य व्यवसायी लोग दैनिक उपयोग में लाते है । लेकिन इस कुआं का स्थिति देख आपके भी होश उड़ जाएंगे,कुँआ में फैली गंदगी का पानी सप्लाई किए जाने से ठहरने वाले लोगों की स्वास्थ्य का स्थिति होगा आप बेहतर समझ सकते है । नगर पालिका लोगों के स्वास्थ्य से खेलवाड़ कर रही है । जिससे संक्रमण फैलने की अन्देशा जताई जा रही है । शहर के बस स्टैंड में नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। बस स्टैंड के पास बने रैन बसेरा के बगल में एक सार्वजनिक कुआं स्थित है। उस कुएं के पानी का उपयोग आसपास के व्यवसायी करते हैं। पर नगर पालिका की उदासीनता के कारण आज की स्थिति में इस कुआं का पानी उपयोग करने की स्थिति में नहीं है। इस कुएं में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए स्नानागार एवं बस स्टैंड से निकलने वाला गंदा पानी उस कुआं में जा रहा है। जिससे कुआं का पानी प्रदूषित हो गया है। इससे लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। 

कई बार की गई शिकायत:

रैन बसेरा एवं डेली मार्केट में काम करने वाले लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका से कर चुके हैं। लेकिन नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।जिससे व्यापारियों में भी आक्रोश व्याप्त है । इधर पूर्व पार्षद लालदेव राम ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पतछड़ आने के कारण उस कुँआ में कीचड़ भर गया है । पूर्व में उनके द्वारा साफ सफाई काराया गया था ।

नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि इस सम्बंध में शिकायत प्राप्त हुई है। दूषित कुँए से पानी सप्लाई कर रहे है । जिसे जल्द ही बंद कराया जाएगा । और वहां पर अमृत सरोवर 2.0 के तहत पानी टंकी का निर्माण करायेगा जाएगा. उन्होंने कुआ को डिस्मेंटल करने की बात कही है ।


संबंधित समाचार