होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Metro News : 1 जनवरी से 6 किमी दौड़ेगी मेट्रो

MP Metro News : 1 जनवरी से 6 किमी दौड़ेगी मेट्रो

MP Metro News : 1 जनवरी 2025 से मेट्रो ट्रेन को गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर तक सवारियां बैठाकर दौड़ाने की तैयारी है। इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। बीते दिन एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने मेट्रो की तैयारियां देखी और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर के 6 किमी के हिस्से में यात्रियों की संख्या ज्यादा नहीं रहेगी, लेकिन मेट्रो ट्रेन यहां तक चलाकर एक तरह से इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। 

इसके बाद लवकुश चौराहा, एमआर-10, बापट चौराहा, विजय नगर, रेडिसन और रोबोट चौराहा तक मेट्रो ट्रेन चलेगी, तभी ज्यादा सवारी मिलेगी। हालांकि अभी यहां एलिवेटेड कॉरिडोर और स्टेशन चल रहा है, जिसे जल्दी पूरा करने के निर्देश एमडी चैतन्य ने दिए। उन्होंने बताया इंदौर में मेट्रो ट्रेन का काम एक साल बाद, यानी दिसंबर 2025 तक पूर्ण होने की उम्मीद है। कल उन्होंने इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई। वे हर सप्ताह समीक्षा बैठक ले रहे हैं, ताकि जिम्मेदारी तय हो सके। 

सुपर कॉरिडोर-2 स्टेशन से लेकर मालवीय नगर चौराहा स्टेशन तक 11 स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उन्होंने कहा इनका काम तय समय सीमा में पूरे करें, साथ ही काम की गुणवत्ता भी बनी रहे। जहां ट्रायल रन होना है, उसके लिए सीएमआरएस, यानी कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण भी होना है। उसके लिए कॉरपोरेशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बैठक में सिस्टम डायरेक्टर शोभित टंडन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय गुप्ता, महाप्रबंधक सिविल रणवीरसिंह राजपूत, महाप्रबंधक सिविल अंडर ग्राउंड सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 


संबंधित समाचार