होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

INDORE NEWS : इंदौर को मिली 10 नई लग्जरी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, आधुनिक सुविधा से है लेस, संचालन के लिए रूट्स तय

INDORE NEWS : इंदौर को मिली 10 नई लग्जरी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, आधुनिक सुविधा से है लेस, संचालन के लिए रूट्स तय

इंदौर : मध्य प्रदेश में अब बसों का सफर और आरामदायक और सुरक्षित होगा। क्योकि हाल ही में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को 10 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है। जिसकी शुरुआत महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा की गई। यह बस आधुनिक सुविधा से लेस है। जिसके चलते शहर प्रदूषण  मुक्त होगा। साथ ही बसों में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगेगा। 

बस  6 घंटे में होती है फुल चार्ज 

इस खास बस में एसी, जीपीएस, फायर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, ऑनबोर्ड यूनिट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। ताकि किसी भी आपात स्थिति में हर काम से निपटा जा सके। यह बस  6 घंटे में चार्ज होती हैं, लेकिन एक बार फुल चार्ज होने पर यह 300 से 350 किलोमीटर तक का सफर तय करती हैं, ऐसे में एक बार की चार्जिंग में यह बसें दिनभर शहर में संचालित की जा सकती है, अगर बस को सिंगल चार्जर से चार्ज किया जाता है तो यह 6 घंटे में चार्ज होती हैं, लेकिन डबल चार्जर से यह 3 घंटे में भी फुल चार्ज हो जाता है। 

प्रदेशभर के 6 शहरों में 552 बसें होगी संचालित 

बता दें कि पीएम ई-बस योजना के तहत मध्यप्रदेश के विभिन शहरों में 550 इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने की तैयार की जा रही है। जिसके तहत भोपाल और जबलपुर में 100-100 बसें चलेगी। इसके साथ ही इंदौर में 150 बस चलाई जाएंगी। तो वही नए साल से ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर, रीवा में भी ई बसें रफ्तार भरेंगी। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। 

दक्षिण भारत के त्रिची शहर से आई बसे 

बता दें कि यह इलेक्ट्रिक बसें दक्षिण भारत के त्रिची शहर से आई हैं। जिनकी सबसे खास बात यह है कि गड्‌ढों और स्पीड ब्रेकर पर यह बिल्कुल स्मूथ तरीके से उतरती हैं, जिससे इसमें झटके बिल्कुल भी नहीं लगते हैं। जिस तरह से सस्पेंशन वॉल्वो बस में एयर सस्पेंशन होता है, उसी तरह इन बसों में भी एयर सस्पेंशन होगा, जबकि सीटें भी गद्देदार और बैठने में बेहद आरामदायक होंगी। 


संबंधित समाचार