
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आए दिन बड़ी संख्या में कई शहरों के लिए उड़ाने भरी जाती है। इसी कड़ी में इंडिगो एयरलाइन्स समर शेड्यूल के तहत 30 मार्च से तीन नई उड़ाने शुरू करने जा रहे है। तो वही एयरलाइन्स ने अगले महीने से भोपाल से गोवा, जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद की फ्लाइट को बंद करने का फैसला लिया है।
समर शेड्यूल के चलते लिया फैसला
राजधानी भोपाल में समर शेड्यूल लागू होने के चलते जहां चार शहरों की उड़ानें बंद होने जा रही हैं। तो वही अगले महीने से 3 उड़ानें बढ़ दी जाएगी। जिसमे भोपाल से दतिया के लिए फ्लायबिग की एक उड़ान, साथ ही हैदराबाद और रायपुर के लिए एक-एक अतिरिक्त उड़ान शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं एयरलाइन्स ने समर शेड्यूल के चलते कई उड़ानों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है।
लखनऊ, गोवा, जयपुर और अहमदाबाद की एक उड़ान बंद
एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी आदर्श के तहत भोपाल से लखनऊ, गोवा, जयपुर और अहमदाबाद की फ़िलहाल एक उड़ान को बंद किया जा रहा है। भविष्य में दोबरा इन उड़ानों को शुरू किया जा सकता है। हालांकि अभी एयरलाइन्स ने नई फ्लाइट्स के संचालन को लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया है।