होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Indian Railway : भोपाल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने की रद्द, देखे सूची

Indian Railway : भोपाल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने की रद्द, देखे सूची

Bhopal Cancel Train List : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। सितंबर माह में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रेलवे ने पितृ पक्ष में भोपाल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने इन ट्रेनों को 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया है। ऐसे में यात्रा करने से पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची की जांच कर ले। वही ट्रेने कैंसिल होने के चलते अन्य ट्रेनों में भीड़भाड़ की स्थिति बन सकती है। 

ट्रेनें क्यों हुई कैंसिल?

मीडिया की खबरों के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे के के कुछ रेलवे स्टेशनों के बीच चौथी रेलवे लाइन के प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते इस रूट से गुजरन वाली करीब 20 ट्रेनों को 6 अक्टूबर तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। ये ट्रेन 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें भोपाल मंडल से गुजरती है। 

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस — 23 सितंबर और 30 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस — 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस — 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस — 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस — 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस — 01 अक्टूबर और 08 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस — 29 सितंबर और 6 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
निजामुद्दीन-कोयंबटूर एक्सप्रेस — 2 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस — 22, 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस — 27 सितंबर, 4 और 5 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस — 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी। 
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस — 30 सितंबर को कैंसिल रहेगी। 
इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस — 23 और 30 सितंबर को कैंसिल रहेगी। 
कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस — 21 और 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी। 
निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस — 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी। 
सिकंदराबाद-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस — 02 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
सिकंदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस — 22 और 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी। 
मालवा और पतालकोट एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनें कैंसिल रहेगी। 
वंदे भारत और भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 
निजामुद्दीन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस — 24 सितंबर और 01 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस — 21, 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 
तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस — 23, 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। 


संबंधित समाचार