भोपाल। रेलवे की ओर से कोहरे व धुंध में हादसों से बचने व ट्रेनों को सही समय पर चलाने के लिए ट्रेनों को एंटी फॉग डिवाइस से लैस कर दिया है। पमरे जोन महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण परिचालन) सचिन शर्मा के नेतृत्व में सर्दी के सीजन व कोहरे के दौरान विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत रेल संचालन से जुड़े कर्मचारियों को विशेष निर्देश के साथ-साथ बाधा रहित ट्रेन संचालन में उपयोगी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। तो वहीं भोपाल मंडल में लोको पायलटों को करीब एक माह पहले 341 फॉग सेफ डिवाइस का वितरण की गई।
जिनके उपयोग से पायलटों को ट्रेन के संचालन में बहुत हद तक मदद मिली है। इससे लोको पायलट को सिग्नल व क्रॉसिंग की जानकारी आसानी से मिलने लगी है। यहीं वजह है कि दिल्ली से भोपाल तक पिछले 15 दिनों सुबह व देर रात घने कोहरे के बावजूद ट्रेन के संचालन पर अधिक असर देखने को नहीं मिला। कोहरे की वजह से ट्रेन कम से कम 10 मिनट तो अधिक दो घंटे तक की देरी से पहुंच रही है, जबकि बीते साल यहीं ट्रेनें 5-20 घंटे तक ट्रेनों लेट पहुंचती थी, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता था।
यह ट्रेनें आज भोपाल पहुंची देरी से
14813 जोधपुर-भोपाल 0.04 मिनट
12722 दक्षिण एक्सप्रेस 1.00 घंटा
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 0:12 मिनट
12616 जीटी एक्सप्रेस 0.25 मिनट
12724 आंध्र एक्सप्रेस 0.16 मिनट
12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 0.06 मिनट
12628 कर्नाटका एक्सप्रेस 0.14 मिनट
12156 भोपाल एक्सप्रेस 0:25 मिनट
12002 शताब्दी एक्सप्रेस 0: 29 मिनट
14116 प्रयागराज डॉ अंबेडकर नगर 0.1 मिनट