'India Got Latent' controversy: 'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर समय रैना, बलराज घाई और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई है। सूत्रों के अनुसार, शो के पब्लिश किए गए हिस्से को देखने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया।
'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद में कुल 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ IT अधिनियम की धारा 67 और संबंधित BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। शो के पहले एपिसोड से लेकर छठे एपिसोड तक इसमें शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सायबर पुलिस ने यूट्यूब से की एपिसोड डिलीट करने की मांग
'India Got Latent' controversy : एफआईआर में नामजद सभी व्यक्तियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर शो के सभी एपिसोड हटाने की मांग की है। इस मामले में ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन (AICWA) ने भी कड़ा कदम उठाया है। AICWA ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े सभी लोगों पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब कोई भी बॉलीवुड या क्षेत्रीय फिल्म प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं करेगा।
क्या है पूरा मामला?
'India Got Latent' controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' एक कॉमेडी शो है, जिसे यूट्यूब पर प्रसारित किया जाता है। इस शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया भी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ से जुड़ा एक सवाल पूछा था, जिसे सभी ने 'अश्लील' करार दिया। उनके इस सवाल को लेकर अब विवाद पैदा हो गया है और इस पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।