होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Sagar IT Raid : पूर्व भाजपा विधायक पाले था 3 मगरमच्छ, करोड़ो की संपत्ति बरामद

Sagar IT Raid : पूर्व भाजपा विधायक पाले था 3 मगरमच्छ, करोड़ो की संपत्ति बरामद

Sagar IT Raid : मध्यप्रदेश के सागर जिले की बीजेपी में पहले से ही हंगामा बरपा हुआ है और अब एक पूर्व विधायक के घर से आयकर विभाग ने बेशुमार संपत्ति बरामद की है। इतना ही नहीं आयकर विभाग को पूर्व भाजपा विधायक के घर से तीन मगरमच्छ भी मिले है, जिन्हें विधायक अपने घर के तालाब में पाल के रखा हुआ था। 

दरसअल, सागर जिले के पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौड़ और राजेश केशरवानी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान आयकर की टीम ने करीब 3 करोड़ों रुपये नगद और सोना समेत कई लग्जरी गाड़ियां बरामद की है। साथ ही पूर्व बीजेपी विधायक के घर में बने तालब में गैरकानूनी रूप से तीन तीन मगरमच्छ भी मिले है। 

155 करोड़ की टैक्स चोरी

पूर्व विधायक राठौड़ के घर पर हुई इस कार्यवाई में 155 करोड़ रूपये की टैक्स चोरी का भी खुलासा हुआ है। टीम ने घर से 3 करोड़ रूपये नगद और सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि राजेश केशरवानी ने अकेले करीब 140 करोड़ रूपये की टैक्स चोरी की है। आयकर विभाग को टैक्स चोरी के कई दस्तावेज मिले है। फिलहाल मामले में आयकर की टीम जांच कर रही है। माना जा रहा है कि टैक्स चोरी का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 

मिले तीन मगरमच्छ...

आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान पूर्व विधायक राठौर के घर पर बने तालाब से तीन मगरमच्छ मिले है। ​आयकर विभाग ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। तीनों मगरमच्छों को वन विभाग के हवाले किया जा सकता है। इसके अलावा टीम को पूर्व विधायक के घर से करोड़ों रुपए नकद, गोल्ड मिला है। कार्रवाई के दौरान पता चला है कि पूर्व विधायक बीड़ी कारोबारी है। वही केशरवानी कंस्ट्रक्शन का काम करता है। केशरवानी के ठिकानों से आयकर की टीम को सात इम्पोर्टेड कारें भी मिली हैं, ​जो उसके और उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम नहीं है। 

कौन हैं हरवंश सिंह राठौर?  

आपको बता दें कि हरवंश सिंह राठौर पूर्व भाजपा विधायक है। राठौर ने साल 2013 में सागर जिले की बंड़ा सीट से चुनाव जीता था। राठौर भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर भी लाबिंग कर रहे थे। राठौर के पिता हरनाम सिंह राठौर मध्यप्रदेश सरकार में जेल मंत्री रहे है। राठौर सागर बीजेपी के बड़े चेहरों में से एक है। 


संबंधित समाचार