टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में तेज रफ्तार के कहर के चलते एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को लेकर परिजन बगाज माता मंदिर दर्शन करनें टैक्सी में जा रहें थें। इस दौरान टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से 3 वर्ष की मासूम बच्ची की मौत हो गई, वही एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हे तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। .
तेज रफ्तार टैक्सी अनियंत्रित होकर पलटी
यह हादसा बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र की है। जहां एक टैक्सी में सवार होकर सभी लोग छतरपुर जिले के बंधा गांव से टीकमगढ़ जिले के बगाज माता मंदिर दर्शन करनें जा रहें थें। इस दौरान टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से हादसे में 3 वर्ष की मासूम बच्ची की मौत हो गई, वही एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। इधर, पुलिस ने भी घटना को संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।