होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

किस्मत के खेल में कुछ पास और कई फेल, नारायणपुर में ड्रॉ निकलते ही समीकरण बिगड़ा, नेताओं के चेहरे में दिखी मायूसी

किस्मत के खेल में कुछ पास और कई फेल, नारायणपुर में ड्रॉ निकलते ही समीकरण बिगड़ा, नेताओं के चेहरे में दिखी मायूसी

रिपोर्टर - इमरान खान 
नारायणपुर।
नारायणपुर जिले के नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में पूरी कर ली गई है। इस प्रक्रिया ने कई वार्डों में आरक्षण का स्वरूप बदल दिया है। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और महिला आरक्षण के तहत वार्डों का पुनः निर्धारण किया गया है। जिले के नगरी निकायों के वार्डों के आरक्षण की तस्वीर साफ होने के बाद अब किस्मत के खेल में नई रणनीति तैयार होती दिख रही हैं। ड्रा के माध्यम से वार्ड का आरक्षण किया गया तो किस्मत के इस खेल में कुछ पास हुए तो कई फेल हो गए। जिसकी झलक नेताओं के चेहरे पर साफ नजर आया। नगर पालिका परिषद के पंद्रह वार्ड में से पांच वार्ड महिला के लिए आरक्षित किया गया हैं।

आरक्षण के बाद वार्डों की तस्वीर हुई साफ

आरक्षण की प्रक्रिया विहित अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  बिपिन मांझी द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगर पालिका परिषद हेतु आगामी निर्वाचन के लिए बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान नारायणपुर नगरपालिका के सभी 15 वार्डों को आरक्षण तय किया गया है, जिसमें वार्ड क्रमांक 01 नयापारा में अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 02 डीएनके में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 03 तहसील पारा में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 04 बंगलापारा में अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 05 सिंगोड़ीतराई में अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 06 बाजारपारा में अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 07 बखरूपारा में अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 08 महावीर मंदिर में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 09 जगदीश मंदिर में अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 10 मुरियापारा में अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 11 आश्रम में अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 12 माड़िनदेवी में अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 13 कुम्हारपारा में अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 14 साकड़ीबेड़ा में अनुसूचित जनजाति (मुक्त) और वार्ड क्रमांक 15 डुमरतराई में अनुसूचित जनजाति (मुक्त) आरक्षण निर्धारित किया गया है।

बिपिन मांझी,कलेक्टर नारायणपुर


संबंधित समाचार