रिपोर्टर - घनश्याम सोनी
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में मकर संक्रांति पर्व के पहले दिन आज से तातापानी महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। तातापानी महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ करने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे और उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ किया. सीएम साय ने इस दौरान पतंगबाजी का भी लुफ्त उठाया।
लहराती पतंग थामे, उड़ रही विश्वास की डोर
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 14, 2025
छत्तीसगढ़ में प्रगति और खुशहाली फैले चहुंओर
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम जी एवं विधायक साथियों के साथ पतंगोत्सव का आनंद लिया।
यह पावन पर्व आप सभी के जीवन… pic.twitter.com/FQVl4mjdXC
ऑडिटोरियम भवन के निर्माण की घोषणा
उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी प्रदान किया.सीएम ने अलग-अलग विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करने के बाद करीब 177 करोड रुपए की लागत से होने वाले अलग-अलग विकास कार्यों की सौगात जिले को दी. सीएम ने इस दौरान मंच से सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बलरामपुर कॉलेज में ऑडिटोरियम भवन के निर्माण की घोषणा की और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए तातापानी महोत्सव की बधाई दी. इसके साथ ही पंचायत चुनाव पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जनता का भरोसा कांग्रेस से उठ चुका है।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में "मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना" के अंतर्गत कुल 300 नवयुगल परिणय सूत्र में बंधे एवं सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर नवदंपत्तियों को बधाई एवं सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।… pic.twitter.com/QAhnbW4FsQ
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 14, 2025