होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Illegal liquor seized : बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 14 पर प्रकरण दर्ज कर 8 को किया गिरफ्तार

Illegal liquor seized : बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 14 पर प्रकरण दर्ज कर 8 को किया गिरफ्तार

Illegal liquor seized। औबेदुल्लागंज, बेगमगंज, बरेली व्रत की संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा गौहरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सोन्थर सोसाइटी, पड़ाव, कामतोंन कसिया, बिनेका बोरपनी, चिकलोद कला पर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी, जिसमें 14 प्रकरण दर्ज किए हैं। कार्रवाई के दौरान 8 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में 150 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब, 58 पाव प्लेन मदिरा, 11 बोतल बियर, 45 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई। साथ ही करीब 2200 किलोग्राम महुआ लहान का सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया, जिसका मूल्य 2,80,458 रुपए है। 

कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक गौरव भद्रसेन, विवेक सक्सेना, मुकेश श्रीवास्तव आिद अिधकारी और पुलिस बल मौजूद था। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पांडेय ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


संबंधित समाचार