रिपोर्टर - अश्वनी सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचने के नीयत से आईईडी लगाया था। शोभा थाना क्षेत्र के मोगराभरी गांव के पगडंडी में लगाया गया था जिसे 211वीं वाहिनी सीआरपीएफ व जिला बल की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एंटी हैंडलिंग आईईडी को डिफ्यूज किया गया। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है।