होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आईएएस अफसरों से 660 करोड़ के घोटाले में हुई पूछताछ, ईओडब्लू की टीम ने दागे सवाल... 

आईएएस अफसरों से 660 करोड़ के घोटाले में हुई पूछताछ, ईओडब्लू की टीम ने दागे सवाल... 

रायपुर: छात्तिसगढ़ में एजेंट और उपकरणों की सप्लाई की आड़ में हुए 660 करोड़ के महाघोटाले में बड़ी कार्यवाई हुई है। दरअसल पहली बार सीजीएमएससी के पूर्व एमडी एवं आईएएस अफसर चंद्रकांता वर्मा से ईओडब्लू की टीम ने पूछताछ की है। कार्पोरेशन में हुए दस्तावेजों की छानबीन गिरफ्तार मोक्षित कार्पोरेशन के एमडी से मिली जानकारी के आधार पर लगभग 6 खास खबर घंटे तक उन पर कई तरह के सवाल दागे गए हैं। मामले में जल्दी ही ईओडब्लू द्वारा दूसरी बड़ी कार्रवाई किए जाने की संभावना है।

दूसरे बड़े एक्शन की तैयारी में एमडी :

इस मामले से जुड़े मोक्षित कार्पोरेशन के एमडी दूसरे बड़े एक्शन की तैयारी, मोक्षित कार्पोरेशन का एमडी अभी जेल में खराब हो रही दवाओं पर चुप्पी इस प्रकरण में स्वास्थ्य केंद्रों में सप्लाई किया गया करोड़ों का केमिकल खराब हो चुका है और उतने की एक्सपायर होने को स्थिति में हैं। सप्लाई हुए सीबीसी सहित अन्य मशीनों का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। इन उपकरणों और रीएजेंट के सदुपयोग के दावे वर्तमान अधिकारियों द्वारा किया गया था मगर अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गाया है।

दर्जनभर ठिकानों पर मारा छापा :

मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य केंद्रों तक जरूरी एजेंट और दवाओं की सप्लाई अब तक सामान्य नहीं हो पाई है। एजेंट पर बड़ा एक्शन, मोक्षित के दर्जनभर ठिकानों पर छाये, 660 करोड़ का मामला महा घोटाले में कार्पोरेशन के साथ स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर घेरे में न्यायिक रिमांड नहीं हटे अफसर पर जेल जनवरी के अंतिम दिन में विभिन्न ठिकानों में अपेमारी के बाद गिरफ्तार मोक्षित कार्पोरेशन के एमडी शशांक चेपड़ा अभी न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं। 24 फरवरी को उसको न्यायिक रिमांड की अवधि बढ़ाई गई थी। उसकी अगली पेशी 9 मार्च को होगी।


संबंधित समाचार