होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Mp news: इंदौर में तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मैहर में सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, बच्ची घायल

Mp news: इंदौर में तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मैहर में सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, बच्ची घायल

मैहर : मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटना लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन लोगों की मौत हो रही है। इसी कड़ी में भीषण सड़क हादसे की खबर इंदौर और मैहर से सामने आ रही है। जहां अलग अलग जगहे हुए एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई। वही हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज अस्पताल में जारी। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

अमरपाटन रामनगर मार्ग पर हुआ हादसा 

पहली घटना मैहर की है। जहां अमरपाटन रामनगर मार्ग पर भीषण सड़क हादसे का शिकार होने के चलते पति पत्नी की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि अमरपाटन थाना क्षेत्र ईटमा कोठार के पास बेलगाम सीमेंट से लोड ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि इस भीषण हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। 

सीमेंट से लोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की। साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक खुटहा गांव के निवासी है। जो परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने किरहाई गांव आए थे। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

 तेज रफ़्तार ट्रक ने युवक को कुचला 

दूसरी घटना इंदौर की है। जहां तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ग्राम बोड रैय्यत का रहने वाला था। जो की किसी काम से चिचोली बाजार निकाला था। इस दौरान मोटर साइकिल सवार युवक तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख चक्काजाम किया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझने का प्रयास किया। 

चिचोली थाना क्षेत्र के गवासेन की घटना

यह पूरी घटना चिचोली थाना क्षेत्र के गवासेन के पास की है। बताया जा रहा है कि ग्राम बोड रैय्यत से हाइवे पर नही सर्विस रोड। जिसकी वजह से सड़क हादसे हो रहे है। एक हफ्ते में दूसरा व्यक्ति रफ़्तार का शिकार हुआ। जिसके चलते ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारियों से सर्विस रोड निर्माण का लिखित आस्वासन देने की मांग की। 
 


संबंधित समाचार