होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सैंकड़ों किसानों ने उप तहसील का किया घेराव, पटवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप 

सैंकड़ों किसानों ने उप तहसील का किया घेराव, पटवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप 

रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर।
15 पंचयात के सैकड़ों किसान अपनी मांगों को लेकर उप तहसील डांडकरवां का घेराव किया। दरअसल डांडकरवां के आस पास के किसानों का रकबा कम कर दिया गया है जिससे उसके धान कम लिया जा रहा है जिसको सुधारने के लिए किसान तहसील और पटवारी के चक्कर काट रहे है, पर उनके नही मिलने के कारण उनका रकबा का सुधार नही हो रहा है जिससे नाराज होकर आज सैकड़ो की संख्या में किसान कांग्रेस नेता शिवभजन मरावी की अगुवाई में उप तहसील कार्यालय का घेराव किया गया और जमकर नारेबाजी भी की गई। इसे भी पढ़ें...ब्रेकिंग न्यूज : कृषि मंत्री रामविचार नेताम हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार 

तहसीलदार ने दिया आश्वासन 
किसानों ने बताया कि हमे बस इस कार्यालय से उस कार्यालय भेजा जाता है। करीब 300 किसानों का गिरदावरी रकबा सुधारने के लिए ऑफिस के चक्कर काट रहे है. कभी लिंक तो कभी अधिकारी नही मिलते है। आज परेशान होकर हमे कार्यालय का  घेराव करना पड़ा वहीं आंदोलन कर रहे किसानों को तहसीलदार ने 10 दिनों के अंदर सभी के रकबा सुधारने का आश्वासन दिया तब जाकर आंदोनल समाप्त किया गया। शिवभजन मरावी ने कहा की आज कुछ किसानो के रकबा का सुधार  हुआ वहीं तहसीलदार दौरा आश्वासन मिला है की 10 दिनों के अंदर सभी का कार्य पूरा कर देंगे। अगर समय सीमा पर किसानों का काम नहीं हुआ तो आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा। 


संबंधित समाचार